रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अस्थि-कलश लेकर पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा स्थित दामोदर नदी घाट पहुंचे. यहां उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से गुरुजी की अस्थियों को दामोदर नदी में विसर्जित किया.
मुख्यमंत्री के साथ उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य पारिवारिक सदस्य तथा नेमरा गांव के लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने नम आंखों से स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अस्थियां विसर्जित की.
रजरप्पा स्थित दामोदर नदी के घाट पर स्थानीय पाहन द्वारा सभी विधिवत रीति-रिवाज के साथ हेमंत सोरेन के हाथों से स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अस्थियां विसर्जित कराई गई. अस्थियां प्रभावित करते समय मुख्यमंत्री की आंखों में अपने पिता को खोने की पीड़ा साफ झलक रही थी.
इसके बाद उन्होंने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सभी लोगों के कल्याण की कामना की. मंदिर परिसर में गरीबों के बीच दान भी किए.