रांचीः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि 11 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया. दुनिया भारत को सम्मान के साथ देख रही है. विपक्षी भी मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ कर रहे हैं.
झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब स्मृति इरानी ने मोदी सरकार के 11 सालों के कार्यों और उपलब्धियां गिनाईं. इसके साथ ही कहा कि पूरे देश के साथ झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए भी मोदी सरकार समर्पित है.
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के साथ किसान कल्याण भी मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. 11 साल के शासन में देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं.
उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए पहुंच रहे हैं. बहुआयामी गरीबी से उबारने के संकल्प के कारण 81 करोड़ लोगों को अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त अनाज के रूप में मिल रहा है.
छत और स्वच्छ भारत अभियान
बीजेपी नेता ने कहा कि चार करोड़ गरीबों के सिर पर पक्के छत की सुविधा, जिसमें 73% मालकिन महिलाएं ,और 15 करोड़ घरों तक नल से जल की सुविधा पहुंचना यह सुशासन और कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ गरीबों के घर शौचालय निर्माण ने महिलाओं बेटियों की इज्जत को सुरक्षित किया है. साथ ही उज्जवला गैस योजना के माध्यम से 12 करोड़ घरों तक धुआं मुक्त रसोई ने महिलाओं के दुख और दर्द को कम किया है.
कृषि बजट बढ़ा
स्मृति इरानी ने कहा, यूपीए सरकार की तुलना में देश का कृषि बजट 5 गुना बढ़ा है. तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपए किसानों को प्राप्त हुए. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक बढ़ाई गई.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 4.25 करोड़ खाते खुले, स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओं केलिए 18593 करोड़ रुपए खर्च किए गए है. दूसरी तरफ 10 करोड़ महिलाओं के द्वारा देश में 90 लाख स्वयं सहायता समूह चल रहे जो 6.40 लाख गांव में सेवा दे रही है. अब तो महिलाएं ड्रोन दीदी भी बन रही हैं.
स्वदेशी रक्ष तंत्र और राम मंदिर
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हाल में उद्घाटित विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज ने दुनिया का ध्यान खींचा है. सिंदूर ऑपरेशन ने एक नए शौर्य,साहस और धैर्य को प्रकट किया है. भारत का स्वदेशी रक्षा तंत्र तेजी से आगे बढ़ रहा. भारत के रक्षा उपकरणों का निर्यात 34 गुना बढ़ गया है.
उन्होंने कहा, “धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ,महाकाल कोरिडोर निर्माण जैसे कार्य भारत की राष्ट्रीय एकात्मता और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित रहा है.”