रांचीः झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता को यूनिअर्थ हमानिटी एंड पीस फाउंडेशन की ओर से नेल्सन मंडेला ह्यूमैनिटेरियन एक्सलेंस रिकॉग्निशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
उन्हें यह सम्मान मानवता की सेवा, सामाजिक बदलाव और शांति स्थापना के लिए दिए गए योगदान के लिए मिला है.
विकास बोकारो जिले में बेरमो के रहने वाले हैं. वे सोनू सूद के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने सोनू सूद से कई जरूरतमंदों को मदद भी दिलायी है.
पुरस्कार मिलने पर विकास ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं. मैं नेल्सन मंडेला जैसे महापुरुष से प्रेरणा लेकर आगे भी काम करता रहूंगा.
विकास को यह पुरस्कार नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर दिया गया, जो दुनिया भर में शांति, करुणा और सामाजिक न्याय के प्रतीक नेल्सन मंडेला की याद में मनाया जाता है.विकास गुप्ता कई वर्षों से समाज सेवा में लगे हैं.
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत और डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की है. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने लोगों की मदद की.