खूंटीः रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातु बड़काटोली गांव के पास कारो नदी से 18 अगस्त को मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया गांव निवासी सोनू उरांव (25 वर्ष) के रूप में हुई थी.
शुरुआत में पुलिस को लगा कि सोनू की मौत नदी में डूबने से हुई है, इसलिए अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि सोनू की हत्या कर उसके शव को कारो नदी की धार में फेंक दिया गया था। यह घटना 14 अगस्त की है.
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों सनिका मुण्डा, मधु मुण्डा, काचु मुण्डा और जगन मुण्डा को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सोटेया गांव के रहने वाले हैं.
हत्या की पूरी कहानी
पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोनू उरांव अपने साथी सनिका मुण्डा के साथ मोटरसाइकिल से खूंटी आया था. शाम को सनिका ने मधु मुण्डा और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गिरूंग (तोरपा) ले गया. वहां सोनू को शराब पिलाई गई. इसके बाद पहले बीयर की बोतल से उसके सिर पर वार किया गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.
साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुल्डा स्थित कारो नदी पुल से नीचे फेंक दिया गया.
रंजिश बनी वजह
एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. लगभग पांच माह पहले मधु मुण्डा के पिता डेबरा मुण्डा का शव कुएं से बरामद हुआ था. मधु को संदेह था कि उसके पिता की हत्या सोनू उरांव ने की थी. इसी संदेह के कारण उसने साथियों के साथ मिलकर सोनू की हत्या की साजिश रची.