Browsing: Nawadhi Murder Case

बोकारोः बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बारीडाह जंगल में हेमलाल पंडित हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला चंपा देवी भी शामिल हैं. 14-15 मई की रात हेमलाल पंडित अपने पिता तुलसी पंडित के साथ नावाडीह थाना क्षेत्र के बारीडीह इलाके से अपने गांव सिरौय (विष्णुगढ़ थाना) लौट रहे थे. इसा दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने हेमलाल पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तुलसी पंडित झाड़-फींट का काम करते हैं. और घटना के दिन उन्हें झांड़-फूंट करने के लिए वानाडीह बुलाया गया था. एसपी मनोज…

Read More