Browsing: Ranchi Bandh
रांचीः झारखंड की राजधानी रांची स्थित सिरमटोली सरना स्थल के पास रैंप विवाद और आदिवासी अधिकारों को लेकर बुलाए गए झारखंड बंद में सुबह से ही जगह-जगह बंद समर्थक सड़कों पर उतरे हैं. रांची में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा ने बुधवार, चार जून को झारखंड बंद बुलाया है. गौरतलब है कि रांची में सरना स्थल के पास से नवनिर्मित फ्लाई ओवर का रैंप हटाने को लेकर आदिवासी संगठन लंबे समय से आंदोलन करते रहे हैं. बंद समर्थक सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे…
रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में गवर्नेंस की सारी संस्थाएँ ध्वस्त हैं. जबकि किसी भी राज्य को चलाने के लिए गवर्नेंस की जरूरत होती है. रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने और परिजनों की हिम्मत बढ़ाने उनके पैतृक गांव पहुंचे रघुवर दास ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टाइगर की हत्या के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. कानून व्यवस्था का मामला हो या सांप्रदायिक सद्भाव, दोनों के मामले में गठबंधन की सरकार बुरी तरह विफल है. रघुवर दास ने…
रांचीः बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ रांची बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी के नेताओं ने हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इसके वाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने कानून व्ययवस्था को लेकर शोर-शराबा किया. बीजेपी और घटक दलों के विधायक इस घटना के विरोध में सरकार से इस्तीफा मांग रहे हैं. सदन की कार्यवाही 12.55 बजे तक स्थगित कर दी गई है. उधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ घटना के विरोध में रातू रोड में धरने पर बैठ…
रांचीः बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को रांची बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. रांची और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता, समर्थक सड़कों पर उतरे हैं. शहर के कई इलाकों में दुकानें बंद है. चौक- चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने एहतियातन बीजेपी के कई नेताओं को सुबह में ही हिरासत में ले लिया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ भी धरने पर बैठे हैं. बंद को कई राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया…
रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में सिरमटोली सरना स्थल के सामने से फ्लाईओवर कै रैंप हटाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाये गए रांची बंद का शहर में कई जगहों पर असर दिखने लगा है. आदिवासी संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे हैं. कई प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया गया है. कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इधर हालात को सामान्य बनाने के लिए पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है. एसएसपी चंदन सिन्हा खुद हालात का जायजा लेने निकले हैं. पुलिस के अन्य अधिकारी भी चौक- चौराहे पर…
News
- राजनीति
- सामाज / साहित्य
- युवा जिंदगी
- भारत
- नजरिया
About US
Important Links
- Privacy Policy
- Disclaimer
- Terms & Conditions
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from Fact Files
2025 Fact File, Site Developed & Designed by Midhaxa Innovations
- Home
- Contact Us