Browsing: RanchiAdministration

रांचीः बालू के कथित अवैध खनन और परविहन की शिकायत पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के सख्त निर्देश पर गुरुवार की रात जिला खनन टास्क फोर्स ने सिल्ली थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान सिल्ली के श्याम नगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास जांच के लिए रोके जा रहे एक हाईवा वाहन (संख्या जेएच01- डीएन 0894) का चालक वाहन लेकर भागने लगा. हाइवा सिल्ली से सोनाहातु की ओर जा रहा था. छापेमारी अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन कर रहे थे. बाद में हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हाइवा चालक एवं इसमें सम्मिलित अन्य…

Read More