Browsing: Road Construction in Ranchi

रांचीः पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही डीपीआर तैयार कर काम शुरू कराने की तैयारी के निर्देश दिए हैं. दिल्ली में सीएम के सामने तीनों परिजोयजनाओं को लेकर पथ निर्माण सचिव ने प्रजेंटेंशन किया. हेमंत सोरेन ने सभी पहलु को समझने के बाद तीनों परिय़ोयजनाओं पर मंजूरी प्रदान की. जिन तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, उनमें अरगोड़ा चौक वाया कटहल मोड़ चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के अलावा करमटोली-मोरहाबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर और सांइस सिटी से रिंगरोड फोर लेन निर्माण शामिल है. इसके अलावा रांची…

Read More