Browsing: Saranda Forest Jharkhand

रांची: चाईबासा के सारंडा जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए संदिग्ध आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए छह वर्षीय जंगली हाथी ‘गदरू’ की गहन उपचार प्रयासों के बावजूद दुखद रूप से मौत हो गई. हाथी को दस दिन पहले घायल अवस्था में जंगल में घूमते हुए देखा गया था. ऐसा माना जाता है कि गदरू को 24 जून को चोटें आईं थीं. शुक्रवार को उसका पता लगा फिर उसका प्राथमिक उपचार किया गया था. शनिवार को वन्यजीव संस्था वनतरा की विशेषज्ञ टीम ने हाथी का रेस्क्यू किया. उसे जंगल से निकालकर जराइकेला लाया था जहां उसकी हालत नाजुक…

Read More