Browsing: Security Tight

झारखंड में हजारीबाग का प्रसिद्ध रामनवमी जुलूस ( शोभा यात्रा) सोमवार की शाम से निकलने लगा है. यहां की परंपरा रही है कि जब पूरे चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन यानी दशमी को रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है. 36 घंटे का विशाल जुलूस का नजारा विहंगम होता है. इस बार 108 अखाड़ों ने जुलूस में शामिल होने के लिए लाइसेंस लिया है. जुलूस में शामिल महावीरी अखाड़े शस्त्र चालन कर रहे हैं. लाल- पीले और भगवा झंडे लहरा रहे हैं. बड़ी तादााद में सड़कों पर निकले श्रद्धालुओं में उत्साह है. गीत-भजन से वातावरण गुंजायमान है. श्री राम और हनुमान…

Read More