Browsing: Tribals Youth

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में आदिवासी युवाओं के जुटान में सरहुल, बाहा पर्व का उल्लास छाया रहा. आदिवासी सेमलेद कार्यक्रम को बाः, बाहा और सरहुल उत्सव के रूप में मनाया गया. इस समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे. आदिवासी युवाओं ने सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का परचिय देते हुए अपने अस्तित्व बचाने पर जोर दिया. इसमें कोल्हान के अलावा ओडिशा से युवाओं की कई नॉत्य मंडलियों ने हिस्सा लिया. मांदर, नगाड़े की थाप पर हजारों युवा जब एक साथ थिरके, तो चंपाई सोरेन भी खुद को रोक नहीं सके. सभी लोग…

Read More