भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि भारत और अमेरिका के बीच ‘ये डील होगी’.
उन्होंने कहा, “सरकार ने भारत की विदेश नीति, आर्थिक नीति और रक्षा नीति को बर्बाद कर दिया है. पीएम मोदी केवल एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, अदानी. सारे के सारे छोटे बिज़नेस उड़ा दिए.”
राहुल गांधी ने कहा, “आप यह देख लीजिए कि यह डील होगी और डोनाल्ड ट्रंप परिभाषित करेंगे कि यह डील कैसे होगी और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे.”
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की है कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.
साथ ही उन्होंने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.