परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मेरे प्यारे मम्मी पापा. मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सब कुछ है मेरे पास.”
“मुझे सिर्फ़ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और ख़ुश रहें हमेशा.”
गौरतलब है 24 मई को तेज प्रताप यादव के फ़ेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में उन्होंने एक लड़की के साथ 12 साल के प्रेम संबंध और रिलेशनशिप का खुलासा किया था.
हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव ने यह फ़ेसबुक पोस्ट डिलीट करते हुए लिखा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया था.
इस पोस्ट के बाद ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
तब लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “अब पार्टी और परिवार में तेज प्रताप यादव की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होगी.”
अब आठ दिनो बाद तेज प्रताप यादव ने भावनात्मक पोस्ट किया है. तेज प्रताप के इस पोस्ट के भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने इसका भी जिक्र किया है कि उनके साथ जयचंद सरीखे लोग राजनीति कर रहे हैं.
बिहार में इसी साल अक्तूबर में टुनाव संभावित है. आरजेडी मुख्य विपक्षी दल है और सत्ता पर काबिज होने के लिए एनडीए के साथ संघर्ष में शामिल है. तेज प्रताप यादव हसनपुर से विधायक हैं. इससे पहले वे सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.