केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर और रिटायर्ड हाई कोर्ट जजों के हस्ताक्षर अभियान की आलोचना की है.
रिजिजू ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ इस तरह टिप्पणी करना और पत्र लिखना सही नहीं है.
बेंगलुरु में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में रिजिजू ने कहा, “अभी उपराष्ट्रपति का चुनाव चल रहा है. कुछ दिन पहले कुछ रिटायर्ड जजों ने हस्ताक्षर अभियान करके गृह मंत्री के ख़िलाफ़ टिप्पणी की है, जो ठीक नहीं है. यह राजनीतिक मामला है और रिटायर्ड जज इसमें क्यों पड़ रहे हैं?”
“इससे लगता है कि जब वे जज थे तो उनकी अलग विचारधारा रही होगी, नहीं तो गृह मंत्री के ख़िलाफ़ इस तरह हस्ताक्षर अभियान चलाकर पत्र लिखना सही नहीं है.”
रिजिजू ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव पूरी तरह राजनीतिक प्रक्रिया है और इसमें रिटायर्ड जजों की भागीदारी से ग़लत संदेश जाता है.
बता दें कि रिटायर्ड जजों के एक समूह ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के ख़िलाफ़ बयान जारी किया था.