उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक़्फ़ संशोधन बिल को ‘वक़्फ़ बोर्ड की मनमानी पर लगाम’ बताया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक़्फ़ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक़्फ़ की भूमि है. यह वक़्फ़ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है?”
उन्होंने आगे कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक़्फ़ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है.”
गौरतलब है कि वक्फ़ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है. बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े. गुरुवार को इसे राज्यसभा में भी पेश किया गया और इस पर सत्ता- विपक्ष में जोरदार बहस चल रही है.