संन्यास की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
महेंद्र सिंह धोनी ने राज शमानी के पॉडकास्ट में संन्यास के सवाल पर कहा, “मैं अभी आईपीएल में खेल रहा हूं. मैं चीजों को आसान रखता हूं और एक साल का समय देता हूं. अभी मैं 43 साल का हूं और जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा.”
उन्होंने कहा, “इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा, ये जानने के लिए कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं, लेकिन इसका फ़ैसला आप नहीं करते हैं, बल्कि आपका शरीर करता है.”
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं.
आईपीएल 2025 में चेन्नई की टीम चार में सिर्फ़ एक ही मैच में जीत हासिल कर पाई है.
एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मैच में 26 गेंदों पर 30 रन बनाए थे. इसके अलावा वो जिस क्रम पर बल्लेबाज़ी करने उतर रहे हैं, उसे लेकर भी कई फैंस सवाल उठा रहे हैं.