रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही गोड्डा में सूर्या हांसदा के एनकाउंटर मामले में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर हंगामा किया.
विपक्ष के हंगामे का सत्ता पक्ष के कई सदस्यों ने विरोध किया. इससे सदन शोर- शराबे में डूबा रहा. स्पीकर ने ट्रेजरी बेंच के साथ विपक्ष के सदस्यों को आसन पर जाने को कहते रहे. जबकि दोनों पक्षों के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.
स्पीकर के बार-बार रोकने के बावजूद जब विपक्ष शांत नहीं हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
इससे पहले सदन के बाहर हाथों में तख्तियां लिए बीजेपी के सदस्यों ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मामले में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
गौरतलब है कि दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है. इससे पूर्व 22 अगस्त को वित्तीय मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 4 हजार 296 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था. यह सत्र 28 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल चार कार्य दिवस होंगे.