बोकारोः बोकारो पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद चोरी की 45 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है. बाइक और स्कूटी की चोरी करने वाले सरगना परवेज और चोरी की बाइक बेचने वाले मासूम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस वाहन चोर गैंग के 6 आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
परवेज बोकारो जिले के गोमिया दलाल टोला के साडम बाजार का रहने वाला है. वहीं, मासूम अंसारी कथारा ओपी के झिरकी का रहने वाला है. बाइक चोरी की सूचना पर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी और सिटी डीएसपी आलोक रंजन की 19 सदस्यीय टीम ने बाइक-स्कूटी चोर गिरोह का पता लगाया और 45 दोपहिया वाहन बरामद किये.
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बीएस सिटी थाना में कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम ने काम करना शुरू किया. इसके बाद लगातार सफलता मिलती गयी. जब्त वाहनों में 26 हीरो स्प्लेंडर, 4 हीरो पैशन प्रो, 2 बजाज पल्सर, 1 हीरो सीडी डीलक्स, 3 बजाज डिस्कवर, 2 होंडा सीबीजेड, 2 होंडा साइन, 1 हीरो होंडा ग्लैमर और 4 स्कूटी शामिल हैं.