रांचीः झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने धनबाद में छापेमारी कर कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त चार लोगों को हथियार और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. सभी की उम्र 20-21 साल है. इनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस जैसे-मोबाइल, लैपटॉप, भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज/पुस्तक बरामद किए गए हैं.
एटीएस को सूचना मिली थी कि प्रतबंधित आंतकवादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर, अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस), आइएसआइएस (ISIS) से जुड़े कुछ लोग राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडियम और अन्य माध्यमों से गुमराह कर रहे हैं और धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.
एटीएस ने जानकारी दी है कि सूचनाओं के आलोक में झारखंड एटीएस ने शननिवार को धनबाद जिले में संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया.
इसी क्रम में गुलफाम हसन (पिता-फैयाज हुसैन, अलीनगर, थाना-बैंकमोड़, जिला-धनबाद), आयान जावेद, (पिता-जावेद आलम, अमन सोसाइटी थाना-भूली ओपी, जिला-धनबाद), 20 वर्षीय शहजाद आलम, (पिता-मिनहाज आलम, अमन सोसाइटी गेट नं.-04 नियर भूली बाईपास ओपी, भूली थाना, बैंक मोड़ जिला-धनबाद) एवं शबनम परवीन, (पति-आयान जावेद, शमशेर नगर गली नं-03, थाना-बैंकमोड़, ओपी-भूली, जिला-धनबाद) को गिरफ्तार किया गया है. सभी की उम्र 20 स 21 साल है.
इस संबंध में एटीएस रांची में आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ भी जारी है. एटीएस यह जानने की कोशिश में जुटा है कि इनके तार कितनी दूर तक जुड़े हैं और कब से इस इलाके में ये राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे थे.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के बाद पूरे देश में गुस्सा है. तथा आतंकवादियों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की रूपरेखा तय की जा रही है. इसी दौरान झारखंड के धनबाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी ने सबका ध्यान खींचा है.
हिज्ब-उत-तहरीर को कानून के खिलाफ क्रियाकलाप निवारण (UAPA) अधिनियम-1967 के तहत 10 अक्टूबर 2024 को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है. इस संगठन के प्रतिबंधित होने के बाद यह देश का पहला आपराधिक मामला है.