पटना: भाकपा- माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सबसे बड़े दल का नेता हमारा सीएम होगा.
मंगलवार को पटना के हड़ताली मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बाचतीत के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2025 में बिहार में बदलाव तय है.
उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन ज़मीन पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है और 4 मई को प्रतिनिधियों का बड़ा सम्मेलन होगा. उन्होंने झारखंड मॉडल की तर्ज पर बिहार में भी गठबंधन की जीत का भरोसा जताया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत से जुड़े सवालों पर दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह ओडिशा में भाजपा नवीन पटनायक की सेहत को चुनावी मुद्दा बनाती है, उसी तरह बिहार में नीतीश कुमार को घेरे में लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि वर्तमान में बिहार सरकार को वास्तव में चला कौन रहा है.
आतंकी हमले पर केंद्र सरकार पर निशाना
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए माले महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब मोदी विपक्ष में थे, तो कांग्रेस सरकार से आतंकी गतिविधियों को लेकर सवाल पूछते थे- वही सवाल आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गंभीरता दिखाने के बजाय रैली करने बिहार चले आते हैं.उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, आतंकवादी आते कहां से हैं और उन्हें फंडिंग कौन करता है?