खूंटीः सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के खूंटी ज़िलाध्यक्ष जुबैर अहमद को हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल रखा है, पर नेतृत्व फिलहाल खामोश है. आदिवासियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को फिर एक बार जुबैर अहमद को जुलूस निकाला. नारेबाजी की.
नेताजी चौक से कचहरी मैदान तक निकाले गए इस जुलूस का नेतृत्व विजय सांगा, मगन मनजीत तिडू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
प्रदर्शनकारी “जुबैर हटाओ, जेएमएम बचाओ” और “जुबैर हटाओ, खूंटी बचाओ” जैसे नारों के साथ ज़िलाध्यक्ष के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जुबैर अहमद 18 वर्षों से ज़िलाध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं, लेकिन अब पार्टी को नई दिशा देने के लिए नेतृत्व परिवर्तन आवश्यक है.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विजय सांगा ने कहा, “खूंटी विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की यह माँग है कि जुबैर अहमद को पद से हटाया जाए और किसी योग्य व्यक्ति को ज़िलाध्यक्ष बनाया जाए. सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नेतृत्व से इस संबंध में कार्रवाई की मांग करते रहे हैं.”
विधानसभा चुनाव के दौरान भी जुबैर अहमद को हटाने की मांग रखी गी थी. तब यह कहा गया था कि चुनाव के बाद पार्टी फैसला लेगी. लेकिन जुबैर अहमद को लेकर पार्टी ने अब तक कोई निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि इस बार खूंटी और तोरपा दोनों सीटों पर जएमएम की जीत हुई है. आदिवासी इलाके की राजनीति में यह पहली बार है जब किसी सत्तारूढ़ पार्टी के ज़िलास्तरीय नेता को हटाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल रखा है और नेतृत्व चुप है.