चाईबासाः भाकपा माओवादी के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में सर्च अभियान जारी है. टोंटो थाना के रुतागुटू जंगल में सुरक्षा बलों ने एक पुराने नक्सल डंप को ने ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही बरामद 5 आईईडी बम को भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा गोइलकेरा एवं टोंटो पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखने की सूचना मिली.
इसी सूचना के आधार पर रविवार को टोंटो एवं गोइलेकरा की सीमा के पास सर्च अभियान चलाया गया था. अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, सीआरपीएफ 193 बटालियन और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे.
पुलिस ने सर्च भियान के दौरान आईईडी के अलावा डेटोनेटर, जिलेटिन छड़, लोहे का पाइप, तार-बैटरी, टिफीन बॉक्स प्रेशर कुकर और अन्य सामान बरामद किया है.