तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और परिवार से निकाले जाने के लालू प्रसाद यादव के फ़ैसले पर ऐश्वर्या राय भी सामने आई हैं. उन्होंने पूरे लालू परिवार पर निशाना साधा है.
ऐश्वर्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की? उसके बाद मुझे क्यों मारा? अभी इनका (लालू प्रसाद यादव परिवार का) सामाजिक न्याय जाग गया है. चुनाव की वजह से इन्होंने ऐसा ड्रामा रचा है. ये लोग सब मिले हुए हैं.”
ऐश्वर्या राय का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से सवाल पूछा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, “जब हमको मारा और पीटा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया था. उनसे पूछिए कि मेरा क्या होगा?”
उन्होंने कहा, जब बात परिवार से बाहर आ गई तो सामाजिक न्याय के पुरोधा बनते हैं. इन्हें कोई चिंता नहीं है कि बेटे ने कितनी शादियां की. लेकिन, चुनाव से पहले यह बात बाहर आ गई तो कार्रवाई का ड्रामा किया जा रहा है ताकि डैमेज कंट्रोल हो सके.
ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव अभी अलग-अलग रह रहे हैं और उनका तलाक़ का मामला अदालत में चल रहा है. ऐश्वर्या राय पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती हैं. 12 मई 2018 को ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप से शादी हुई थी.
उन्होंने कहा, पूरा परिवार मिला हुआ है. पार्टी और परिवार से निकालने की बात सिर्फ और सिर्फ ड्रामा है. ट्विटर पर चार लाइन लिख देने से क्या होगा. ये लोग कभी अलग नहीं हो सकते. कल ही राबड़ी देवी उसके पास गई होंगी. और सू पोंछते हुए कही होंगी कि कुछ दिन शांत रहो, हम सब ठीक कर लेंगे.
एश्वर्या ने कहा, कोर्ट ने इन्हें घरेलू हिंसा का दोषी पाया है. लेकिन अपने प्रभाव से मीडिया में छपने नहीं दिया. लेकिन हम अपने हक के लिए फाइट करेंगे.
गौरतलब शनिवार को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से उनके निज़ी जीवन से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया गया था.
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था और उनकी तस्वीरों को ग़लत तरीके से एडिट किया गया था.
इसके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.