रांची: रांची जोन के पुलिस महानिरीक्षक पद पर पोस्टिंग के बाद मनोज कौशिक ने सोमवार को रांची के एसएसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण और पुलिस महकमा को चुस्त दुरूस्त बनाने के कई निर्देश दिए हैं.
इस बैठक में रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के अलावा ग्रामीण, सिटी एसपी और सभी डीएसपी शामिल हुए.
बैठक के बाद आईजी ने कहा है कि आम और संगठित अपराध (ऑर्गेनाइज्ड क्राइम) रोकने के लिए चर्चा की गई है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी ली है तथा यह भी जाना है कि रांची में पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए किन मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि महिला, बाल सुरक्षा के अलावा नशे के कारोबार को रोकने तथा अवैध धंधेबाजों पर नकेस कसने के साथ जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही सूचना तंत्र मजबूत करने को कहा गया है. समय पर अनुसंधान करने, अनुसंधान में तकन्की पक्षों को शामिल करना, चार्जशीट दाखिल करना और साक्ष्य जुटाने पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
गौरतलब है कि मनोज कौशिक को एक दक्ष और अनुभवी पुलिस अधिकारी के तौर पर देखा जाता है.