रांचीः मीडिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा (पार्टी) का पक्ष रखनेवाले सदस्यों को मीडिया केंद्रीय प्रवक्ता या प्रवक्ता के रूप में नहीं, बल्कि सिर्फ पार्टी के पक्षकार के रूप में बातें रखने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने गुरूवार को पत्र जारी किया है.
उन्होंने कहा है कि झामुमो के निर्णय, कार्यक्रम और सम-सामायिक विषयों पर मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए बीते दिनों पार्टी के कई नेताओं की सूची जारी की गई थी. लेकिन आए दिन ऐसा देखा जा रहा है कि उस पैनल में शामिल कई नेता खुद को प्रवक्ता या केंद्रीय प्रवक्ता के रूप में पेश कर रहे हैं. इसलिए बीते 28 मई को घोषित पैनल के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समाचार चैनल, समाचार पत्रों, वेब मीडिया और अन्य समाचार माध्यमों में पार्टी का पक्ष रखते समय स्वयं को पार्टी का पक्षकार (मीडिया पैनलिस्ट) के रूप में प्रस्तुत करेंगे न कि प्रवक्ता या केंद्रीय प्रवक्ता के रूप में.
इसके साथ ही विनोद कुमार पांडेय पांडेय ने कहा है कि मीडिया में पक्ष रखने के दौरान पार्टी की मर्यादा को बनाये रखने का ख्याल रखेंगे.
गौरतलब है कि पार्टी ने पिछले दिनों मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए नामों का एक पैनल जारी किया था. इनमें सांसद विजय हांसदाक, राज्य सभा के सांसद डॉ सरफराज अहमद, महुआ माजी, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक विकास कुमार मुंडा, के अलावा पंकज मिश्रा, डॉ नीलम मिश्रा, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, मनोज यादव, तनुज खत्री, धीरज दूबे का नाम शामिल था.