रांचीः समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल वेस्टर्न पार्क हेहल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और कला का शानदार प्रदर्शन किया.
बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से पहलगांव की घटना को सुंदर और भावनात्मक रूप से चित्रित किया , जिसमें आतंकियों द्वारा नव विवाहित हिंदू जोड़ों को कैसे निशाना बनाया गया. इसके अलावा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर भी कई बच्चों ने चित्रांकन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रोशी वाधवानी , रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी अतीन्द्र नाथ वैध समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सभी ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर परजॉली नंदी, सुषमा ठाकुर, कविता जय सवाल , विभा मिश्रा, दिव्या कुमारी,आरती कुमारी, कामनी त्रिवेदी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.