रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरिडीह और कोडरमा में दो सरकारी कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
कोडरमा में हजारीबाग की टीम ने कारर्रवाई की है. कोडरमा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम सुरेंद्र प्रसाद को हजारीबाग ले गई है.
राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने एक स्थानीय व्यक्ति बहादुर राणा से जमीन का काम करने के लिए 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी. पीड़ित व्यक्ति ने पहले अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने एसीबी की टीम से शिकायत की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया. शुक्रवार को कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.
उधर गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में भूमि सुधार उप समाहर्ता ऑफिस के क्लर्क
मनीष कुमार भारती को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई धनबाद एसीबी की टीम ने की है. भारती ने दाखिल खारिज के एक मामले में दायर वाद को निपटाने के लिए एक व्यक्ति इलाही मियां से घूस की मांग की थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गयी. अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं
गिरिडीह-झारखंड के गिरिडीह जिले में धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है. गिरिडीह के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में पोस्टेड क्लर्क (लिपिक) मनीष कुमार भारती को रंगेहाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है.