रांचीः झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि कथित सरकारी संरक्षण में उनके खिलाफ गलत तरीके से मुकदमे दर्ज, कराने, फर्जी स्टिंग करने, उन पर अथवा परिवार वालों पर हमले की साजिश चल रही है.
मरांडी ने कहा है, “हमें कुछ विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके अनुसार झारखंड सरकार के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े कुछ अत्यधिक कथित भ्रष्ट अधिकारी अधिकारी उनके अथवा उनके परिवार और निकट लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने में लगे हुए हैं.”
बीजेपी नेता ने कहा, “उनके खिलाफ इसलिए ये जाल बुना जा रहा है कि उन्होंने अनेक घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों को सार्वजनिक रूप से उजागर किया है. हाल ही में शराब घोटाले को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में हमने 2022 में ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह कराया था कि शराब सिंडिकेट को गलत तरीके से संरक्षण दिया जा रहा है.”
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट और एक्स पर भी पोस्ट कर कहा है, “सरकार की यह भूल है कि धमकियों, स्टिंग ऑपरेशनों या फर्जी मुकदमों के ज़रिए उन्हें डराया जा सकता है. वे कम बोलने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन डरने वालों में से नहीं हैं. जब उग्रवादियों के हाथों उन्होंने अपने जवान पुत्र को खोया था, तब भी वे न झुके थे, न रुके थे. ऐसे में इन कायराना साज़िशों से उन्हें डिगाना असंभव है.”
उन्होंने जोर देकर कहा, “ विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास लोकतंत्र के मूलभूत मूल्यों का घोर अपमान है, और यह लड़ाई अब केवल उनकी नहीं, बल्कि झारखंड के हर नागरिक की लड़ाई है.झारखंड को अब डराने और दबाने की राजनीति नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता है.”