झारखंड में गोड्डा से बीजेपी के सांसद सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में ‘‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’’ की संख्या में बढ़ोतरी का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि अगला परिसीमन इन्हें अलग करके होना चाहिए क्योंकि इनके कारण आदिवासियों की सीटें जा रही हैं.
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाते हुए सरकार से यह आग्रह भी किया कि इस समस्या के समाधान के लिए संथाल परगना को अलग राज्य बनाना चाहिए.
गौरतलब है कि झारखंड के संथालपरगना में डेमोग्राफी चेंज और बांग्लादेशी घुसपैठिये के मुद्दे पर बीजेपी सांसद पहले से मुखर रहे हैं. 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस मुद्दे को पुरजोर उछाला था.
सांसद निशिकांत दुबे समेत बीजेपी के कई प्रमुख नेता इन बातों पर जोर देते रहे हैं कि संथालपरगना में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है, जबकि बांग्लादेशी घुसपैठिये के कारणों से डेमोग्राफी चेंज का खतरा बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के नेता कई मौके पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक की खातिर संरक्षण देते रहे हैं.
(भाषा से इनपुट भी)