रांचीः झारखंड के चाईबासा जिले में अवस्थित सम्प्रेक्षण गृह (रिमांड होम) से बाल बंदियों ने भारी तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाई और 21 भाग निकले. हालांकि चार बाल बंदी देर रात वापस लौट आए हैं. उत्पात की खबर मिलते ही उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित यह सम्प्रेक्षण गृह (रिमांड होम) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास अवस्थित है. घटना मंगलवार शाम छह बजे की है. भागे बाल बंदियों की तलाश की जा रही है. उपायुक्त ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं.
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि संप्रेक्षण गृह में कुल 85 बाल बंदी थे, जिनमें 21 फरार हो गए थे. बाद में 4 वापस आ गए हैं. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषियों पर कार्रवाई होगी.

जानकारी के मुताबिक रिममांड होम में एक बाल बंदी का दूसरे से झगड़ा हुआ और फिर देखते ही देखते दो बंदी आपस में भिड़ गये. इस दौरान बाल बंदियों ने संप्रेक्षण गृह में लगे सीसीटीवी, कुर्सी, पंखा और अन्य सामानों को तोड़ डाला. इसके बाद लोहे की गेट को भी धक्का देकर तोड़ दिया. और भाग निकले.
घटना के समय संप्रेक्षण गृह में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बाल बंदियों को रोकने की कोशिशें की, लेकिन जवानों को भी उन्होंने घायल करने के प्रयास किए. बवाल के बीच 21 बाल बंदी भाग निकले. भागे बाल बंदियों की तलाश की जा रही है. तीन बाल बंदियों को उनके परिजनों ने पहुंचा दिया है. जबकि एक को बड़ी बाजार के पास पुलिस न पकड़ा.