रांचीः झारखंड के रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में जुटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को खेतों में उतरे. इस दौरान जाकर धान की बुवाई कर रही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए खेती-किसानी के ताजा हालात से रूबरू हुए.
मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा, “सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ें और उसका लाभ उठाएं. किसान खुशहाल होगा तभी राज्य और देश सशक्त बनेगा.”
मुख्यमंत्री को खेतों में अपने बीच देखकर किसानों की खुशियां देखते ही बन रही थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी परेशानियां तथा समस्याओं को जाना.

उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. किसान इन योजनाओं से जुड़ें और अपने को सशक्त बनाएं. जो परेशानी हो, बताएं, उसका निराकरण निश्चित तौर पर होगा.
इससे पहले हेमंत सोरेन ने श्राद्ध कर्म के चौथे दिन के विधान को निष्ठा के साथ निभाया. संताली रीति-रिवाज से कभी कर्मों को निभाने में उनका पूरा परिवार शामिल है. मुख्यमंत्री अभी श्राद्ध कार्यक्रम तक नेमरा में ही रूकेंगे. नेमरा में ही सरकारी कैंप कार्यालय बनाया गया है. वे वहीं से सरकार के कामकाज भी निपटा रहे हैं.