रांचीः राजकीय श्रावणी मेला देवघर की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ धाम- बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार और अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है. जुलाई महीने में सावन का मेला शुरू होगा.
रांची में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला से जुड़ी सारी तैयारियां ससमय पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, श्रावणी मेला में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. बैठक में अधिकारियों ने श्रावणी मेला की चल रही तैयारियों की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
इस वर्ष भी मेले में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. सोरेन ने कहा कि ऐसे में श्रद्धालु यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए श्रावणी मेले में नई कड़ियों को जोड़ने के साथ इसे और भी भव्य स्वरूप देने की दिशा में आगे बढ़ें. इसके लिए जो भी जरूरतें होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को पुख्ता रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेला रूट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएं. साथ ही अधिकारियों को QR Based Complain System शुरू करने का निर्देश दिया , ताकि किसी भी श्रद्धालु को अगर कोई परेशानी या समस्या हो रही है तो वह अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करा सके. उन्होंने कहा कि शिकायतों के त्वरित निष्पादन की व्यवस्था होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा कि वे श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें.