तमाड़: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ तमाड़ प्रखंड स्थित प्राचीन मां सोलहभुजी मंदिर, दिउड़ी पहुंचे. धोनी ने मंदिर में पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर मां सोलहभुजी का आशीर्वाद लिया.
धोनी खुद अपनी काले रंग की कार ड्राइव करते हुए दिउड़ी मंदिर पहुंचे थे. मंदिर परिसर में बुंडू के एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओमप्रकाश ने मां की चुनरी ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया।
धोनी के मंदिर पहुंचते ही वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी.
लोग अपने चहेते क्रिकेटर के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आए. सुरक्षा के लिहाज से पहले से बुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडा ने बताया कि महेंद्र सिंह की दिउड़ी मंदिर में गहरी आस्था है. वे जब भी समय मिलता है, माता के दर्शन और पूजा करने अवश्य आते हैं.