झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एक मुठभेड़ में मारे जाने पर झारखंड के कई राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
झारखंड विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू के विधायक सरयू राय ने कहा कि आज के सभी मीडियो चैनलों में प्रमुखता से खबर आयी कि अपराधी अमन साव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. सरकार को इस पूरी घटना पर सदन में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए.
मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड में कानून का राज है. पुलिस अपने तरीके से लड़ रही है. आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो कानून व्यवस्था से बड़े बनेंगे, उसे हमारी पुलिस और सरकार सख्ती से निपटेगी. मोटे तौर पर एक बात स्पष्ट है कि कानून का राज बरक़रार रहेगा. झारखंड की धरती पर क़ानून तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ सरकार विधिसम्मत कार्रवाई करेगी.”
पिछले कई महीनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद झारखंड के गैंगस्टर अमन साव को झारखंड ले जा रही पुलिस ने एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया है. यह मुठभेड़ पलामू में चैनपुर- रमकंडा मार्ग पर अंधारी ढोड़ा के पास हुई है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम दो गाड़ियों में सवार झारखंड पुलिस,अमन साव को लेकर रायपुर से रांची के लिए रवाना हुई थी. अंधारी ढोड़ा के पास पुलिस की गाड़ी ख़राब हो गई. इसी दौरान पुलिस से हथियार छीन कर अमन साव फरार होने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और अमन साव मारा गया.
इस घटना पर सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि झारखंड में सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है. एक अपराधी ने पुलिस पर हमले की कोशिश की, हथियार छीन कर भाग रहा था, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने कहा है, “मेरा किसी से विरोध बैर नहीं है. पुलिस का कर्तव्य है कि वह ईमानदारी से काम करे. पुलिस पर फायर करेगा, तो स्वभाविक है पुलिसकर्मी जवाबी कार्रवाई करेंगे ही. अपराधी के साथ कोई मरव्वत नहीं होना चाहिए.”
एक सवाल के जवाब में सीपी सिंह ने यह भी कहा, झारखंड में भी एक न एक दिन योगी जैसा राज आयेगा.
गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में सीपी सिंह ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक की आलोचना की थी. दरअसल पुलिस महानिदेशक ने मीडिया से बातचीत में था कि तीन गैंगस्टर- अमन साव, विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव जेल में ही रह कर अपने गैंग चला रहे हैं. जेल से अपराध की साजिशें रचते रहे हैं. रांची और हजारीबाग में कोयला कारोबारी और एनटीपीसी के अधिकारी पर हुए हमलों के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा था कि अमन साव, विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव जेल में ही रह कर अपने गैंग चला रहे हैं.
इधर नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में इस मुठभेड़ को लेकर एक बयान में कहा है कि इस तरह के अपराधियों का यही हश्र होता है. डीजीपी ने खुद कहा है कि तीन लोगों का गैंग जेल से संचालित हो रहा है. अपराधी अगर पुलिस के ऊपर गोली चलायेंगे, तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती.