रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में गवर्नेंस की सारी संस्थाएँ ध्वस्त हैं. जबकि किसी भी राज्य को चलाने के लिए गवर्नेंस की जरूरत होती है. रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने और परिजनों की हिम्मत बढ़ाने उनके पैतृक गांव पहुंचे रघुवर दास ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि टाइगर की हत्या के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. कानून व्यवस्था का मामला हो या सांप्रदायिक सद्भाव, दोनों के मामले में गठबंधन की सरकार बुरी तरह विफल है.
रघुवर दास ने कहा, “सरकार को मेरी सलाह है कि ट्रांसपेरेंट, इफैक्टिव और भ्रष्टाचार मुक्त गवर्नेंस बनाने की दिशा में काम करे. रांची, जमशेदपुर और धनबाद को पुलिस कमिश्नरी बनाकर वहां पुलिस कमिश्नर स्तर के अधिकारी का पदस्थान हो.”
रघुवर दास ने कहा, “सरकार से मांग टाइगर की हत्या में संलिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करे. राज्य अलग होने के बाद से कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब नहीं रही जितनी अभी है. कुछ जिलों में अराजकता जैसी स्थिति हो गई है. इसमें रांची राजधानी भी शामिल है, जहां सरकार खुद बैठती है”.