रांचीः जेल में बंद हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को झारखंड हाइकोर्ट से जमानत मिल गई है. अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनिता देवी को सरकारी बंगले में जला कर मार देने का आरोप है.
हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें यह राहत दी गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने जमानत के किए कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिनका पालन अशोक कुमार को बेल पर रहने के दौरान करना होगा.
पुलिस ने पिछले 9 फरवरी को पत्नी की हत्या के आरोप में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को रांची से गिरफ्तार किया था. घटना के बाद वे लगातार छिपे- भागे चल रहे थे.
पिछले साल 26 दिसंबर 2024 अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी संदिग्ध परिस्थियों में बुरी तरह से झुलस गई थीं. उन्हें इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल मं भर्ता कराया गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
अनिता देवी के मायके वालों ने एसडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में सरकार ने इन्हें सस्पेंड किया है. इस घटना को लेकर हजारीबाग और चतरा में स्थानीय लोगों के साथ कई संगठनों ने जोरदार आंदोलन भी चलाया था. इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी किए गए.