हजारीबागः हजारीबाग शहर में महावीर स्थान चौक के सामने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने श्री ज्वेलर्स को निशाने पर लेते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है. फायरिंग करते अपराधी फरार हो गए, जेवर दुकान के गेट पर गोलियों के सात निशान पाए गए हैं. वहीं, 6 खोखा दुकान के बाहर गिरा हुआ मिला.
पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. फायरिंग के वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है.
हजारीबाग के सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा है कि अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक छानबीन में सात राउंड गोली चलाए जाने की जानकारी मिली है.
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए व्यवसायियों के लिए भयमुत वातावरण बनाने पर जोर दिया है. उनका कहना है कि सरेआम बीच शहर इस तरह की घटना भय बढ़ाता है

वीडियो पर हथियार लिए
इस बीच एक शख्स ने सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. शख्स ने अपना नाम उत्तम यादव बताया है, जिसने बाकायदा हाथ में हथियार लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कह रहा है कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोयला, बालू समेत अन्य तरह के व्यवसाय करने से पहले उसकी इजाजत लेनी होगी.
वीडियो के जरिए उसने धमकी दी है कि जिस भी व्यक्ति के पास उत्तम यादव के नाम से फोन किया जाएगा वह उसे नजरअंदाज ना करे नहीं तो उसका अंजाम भी भुगतने लगने के लिए तैयार रहे.
यह वीडियो हजारीबाग में खूब वायरल भी हो रहा है. पुलिस की भी इस वीडियो पर नजर है और तफ्तीश की जा रही है कि यह शख्स कौन है, कहां का है. पड़ताल में तकीनीकी सेल को लगाया गया है.