हजारीबागः हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के सिजुआ स्कूल के निकट अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. शंकर रविदास बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी घात लगाए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रुपये से भरे बैग लूट कर भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक नजदीक से उन्हें तीन गोलियां छाती में मारी गई हैं. दरअसल, पिछले तीन दिनों से बैंक बंद था. पूरा पैसा पेट्रोल पंप संचालक के पास ही था. मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे वे रुपये से भरे बैग लेकर जैसे ही निकले, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली मारकर अपराधी सिजुआ जंगल की ओर फरार हो गए हैं.
खून से लथपथ हालत में शंकर रविदास को हजारीबाग स्थित अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविदास के परिजन और स्थानीय कई जनप्रतिनिधि हजारीबाग पहुंचे हैं. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल बना है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है. जिले के एसपी घटना स्थल की ओर रवाना हुए हैं.
हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया है कि पुलिस को गश्ती के दौरान शंकर रविदास पर नजर पड़ी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई है. अपराधियों की धर पकड़ की कोशिशें जारी है. बैग में रुपये कितने थे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपराध की इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हजारीबाग पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
उधार इचाक में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर कई स्जथानीय नप्रतिनिधियों ने चिंता जाहिर की है.