रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का अस्पतालों का भ्रमण और कुछ मरीजों तथा सुरक्षाकर्मियों से बातचीत को लेकर वायरल वीडियो के बाद उपजे राजनीतिक विवाद के बीच गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सांसद ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर कहा है, “राजनीति के स्तर को बनाए रखना चाहिए. मैंने पिछले 20 साल के संसदीय जीवन में बच्चों और महिलाओं तथा परिवार जनों पर कभी भी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया नहीं दी. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के सुपुत्र द्वारा दोस्तों के साथ रांची में अस्पताल भ्रमण एवं कतिपय मरीज़ों तथा चिकित्सकों के साथ वार्तालाप को विवादित मुद्दा बनाने की जगह अनुभवहीन बाल सुलभ जिज्ञासा के रूप में लेना चाहिए. इरफ़ान जी ध्यान रखें कि ऐसा प्रकरण दोहराया न जाए.”
जमशेदपुर पश्चिम से जदयू के विधायक सरयू राय ने भी कहा है कि इसे तूल देने की बजाय बाल सुलभ जिज्ञासा के रूप में देखा जाना चाहिए.
सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर सरयू राय ने कहा है, “स्वास्थ्य मंत्री के नाबालिग पुत्र का अपन दोस्तों के साथ अस्पताल भ्रमण एवे कुछ मरीजों तथा चिकित्सकों के साथ वार्तालाप को विवादित मुद्दा बनाए की जगह अनुभनहीन बाल सुलभ जिज्ञासा के रूप में लेना चाहिए. मंत्री भी ध्यान रखें कि इस तरह के मामले दोहराए नहीं जाएं.”
यह विवाद सामने आने के बाद पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता ने एक वीडियो जारी कर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर तंज कसा था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी पलटवार किया था.
इससे पहले मंत्री ने अपने बेटे के वायरल होते वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. इसमें उन्होंने कहा है कि सच्चाई को जाने समझे बिना मेरे बेटे को गलत तरीके से घसीटा जा रहा.