रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी छात्रौं के लिए 520 बेड वाले अत्याधुनिक हॉस्टल का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को करमटोली में बहुमंजिला आदिवासी छात्रावास निर्माण की आधारशिला रखी.
सरकार की योजना में है कि पलामू में 528 बेड वाले बहुमंजिला अत्याधुनिक हॉस्टल का निर्माण शामिल है. जल्दी पलामू में भी निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
रांची में भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमने जो परिकल्पना की थी. वह आज साकार होता दिख रहा है. मुझे उस समय और खुशी होगी, जब यहाँ रहकर स्टूडेंट्स पढ़ाई करने लगेंगे. छात्राओं के लिए भी हॉस्टल का निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टूडेंट्स की कठिनाईयों को कम करने के मकसद से छात्रावास निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी. सरकार ने कल्याण विभाग के हॉस्टल में भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि बच्चों के निः शुल्क शिक्षा हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम से पुस्तकालय निर्माण की योजना बनाई है, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके. इस मौके पर आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, राज्य सभा की सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.