बोकारोः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी से विधायक जयराम महतो ने बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
जयराम महतो ने श्वेता सिंह के समर्थकों द्वारा रोके जाने, दुर्व्यवहार करने और उनकी गाड़ी पर हमला करने को लेकर यह मामला दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि तीन अप्रैल को बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रशासनिक भवन के सामने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रेंटिस, जिन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के लिए जमीन दी है, वे विस्थापित के तौर प रनौकरी देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने और लाठी चार्ज में एक युवक प्रेम महतो की मौत हो गई थी. इस घटना की खबर मिलने के बाद जयराम महतो भी बोकारो पहुंचे थे, जहां बोकारो विधायक श्वेता सिंह अपने समर्थकों के साथ पहले से ही मौजूद थीं.
जयराम महतो ने आरोप लगाया कि जब वह प्रदर्शनकारियों से मिलने मौके पर गए तो कांग्रेस समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और श्वेता सिंह के निर्देश पर उनकी कार की नंबर और नेमप्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जयराम महतो ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते ही श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर यह बोलते हुए हमला कर दिया कि वे बोकारो के विधायक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता सिंह के समर्थकों ने उन्हें वहां से न निकालने पर जान से मारने की धमकी दी और उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी गाड़ी पर लगी नेम और नंबर प्लेट टूट गयी.
बोकारो स्टील सिटी थाना के प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि महतो की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच, श्वेता सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए महतो की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और ओछी राजनीति का उदाहरण है.’’