रांचीः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर ) जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के पांड्रोशोली में एक निजी आवासीय विद्यालय में नदी का पानी घुस जाने से बाढ़ जैसी स्थिति में 162 बच्चे फंस गए. पानी बढ़ता देख बच्चे अपनी जान बचाने के लिए एसबेस्टस की छतों पर चढ़ गये, जहां करीब 5 घंटे तक बारिश में भीगते मुश्किलों में घिरे रहे.
सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यालय में फंसे बच्चों का रेस्क्यू करना शुरू किया.
गांव के लोगों ने भी पानी में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने में सहायता की. सभी 162 बच्चों और स्टाफ को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया गया है. इससे पहले सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारी बारिश के कारण स्कूल परिसर में पानी भर जाने के कारण शनिवार रात से ही छात्र स्कूल में फंसे हुए थे.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “हमें सूचना मिली कि लव कुश आवासीय विद्यालय के 162 छात्र फंस गए हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण स्कूल परिसर जलमग्न हो गया था. चूंकि स्कूल की इमारत जलमग्न हो गई थी, इसलिए शिक्षकों ने सभी छात्रों को छत पर भेज दिया, जहां उन्होंने रात बिताई.”
इस बीच पोटका प्रखंड के वरीय प्रभारी एलआरडीसी गौतम कुमार ने कहा कि नदी किनारे प्राइवेट स्तर पर लव कुश आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टीकोण से ठीक नही है. नदी का जलस्तर बढ़ा तो विद्यालय जलमग्न हो गया, जिससे छात्रावास में रहने वाले 162 बच्चे फंस गये थे. गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित है. फिलहाल विद्यालय को बंद करते का निर्देश दिया गया है. आगे जांच करके विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.