रांचीः रांची जिले के ओरमांझी में हथियारबंद अपराधियों ने सरेशाम एक जेवर दुकान को लूट लिया. विरोध करने पर दुकान के मालिक सुधीर कुमार सोनी पर हमला कर दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
सुधीर कुमार सोनी रामगढ़ के लारी के रहने वाले हैं. ओरमांझी के प्रमुख और व्यस्ततम शास्त्री चौक पर उनकी जयहिंद ज्वेलर्स नाम की दुकान है. शाम करीब पौना पांच बजे हथियाबंद चार अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट मचाना शुरू किया. सुधीर कुमार सोनी ने हिम्मत दिखाते हुए लूट का विरोध किया. इस दौरान अपराधियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया.
दुकान मालिक के मुताबिक शो-केस में रखे सभी जेवर अपराधी लूट कर ले गए हैं. लूटे गए जेवरों की कीमत का आंकलन किया जाना बाकी है. जेवर लूटने के बाद दो बाइक में सवार होकर चारो अपराधी सिकिदिरी की ओर भाग गए.
घटना की सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिसस मौके पर पहुंची. जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. सिकिदिरी पुलिस को भी सतर्क किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली है.