रांची: झारखंड में हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल को पार्टी ने विधानसभा में मुख्य सचेतक और विधायक राज सिन्हा और नागेंद्र महतो को सचेतक बनाया है. इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है.
राज सिन्हा धनबाद से थर्ड टर्म के विधायक हैं. नागेंद्र महतो बगोदर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
नवीन जायसवाल को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंज्ञी कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व त्री अमर बाउरी समेत कई नेताओं ने बधाई दी है.
पिछले विधानसभा कार्यकाल में बिरंची नारायण को मुख्य सचेतक और जेपी पटेल और अनंत ओझा को सचेतक बनाया गया था. 2024 के चुनाव में ये तीनों चेहरे हार गए हैं. अभी विधानसभा में बीजेपी के 21 विधायक हैं.
नवीन जायसवाल हटिया से चार बार चुनाव जीते हैं. मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ ये जिम्मेवारी सौँपी है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.