रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को 10 हजार रुपये घूस लेते हे गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी की टीम कर्मचारी को अपने साथ लेकर जमशेदपुर गई है. आज चांडिल के कदमडीह निवासी राजेश हेंब्रम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
चांडिल के दालग्राम जमीन की पंजी 2 में ऑनलाइन नाम चढ़ाने के एवज में राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन ने राजेश हेंब्रम से 10 हजार रुपये की मांग की थी.
राजेश हेंब्रम ने इसकी शिकायत एसीबी जमशेदपुर में की. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 10 हजार रुपये घtस लेते धर दबोचा.
इससे पहले शुक्रवार को एसीबी ने गिरिडीह जिले के गांवा के क राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हे गिरफ्तार किया था.