रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन समेत 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडेन यात्रा पर निकल गए हैं. शनिवार को यह प्रतिनिधमंडल स्पेन के मेड्रिड पहुंच रहा है.
19 से 27 अप्रैल की इस आधिकारिक यात्रा का मकसद झारखंड को एक प्रमुख निवेशक डेस्टीनेशन के तौर पर बढ़ावा देना है. साथ ही एक योजनाबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के साथ दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मिलकर निवेश को आकर्षित करना है. इस दौरान प्रतिनिधमंडल स्पेन के मेड्रिड, बार्सिलोना और स्वीडन के गोथेनबर्ग जाएगा.
निवेश के लिए आकर्षित करना
हेमंत सोरेन की यह आधिकारिक यात्रा इस्पात और धातु, ऊर्जा (पारंपरिक और नवीकरणीय), उन्नत विनिर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित अपने सबसे गतिशील क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की राज्य की व्यापक रणनीति का हिस्सा होगी.
झारखंड का यह उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन एवं स्वीडन की अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख स्पेनिश औद्योगिक और ऊर्जा समूहों, निवेशकों और सार्वजनिक संस्थानों के साथ बातचीत करेगा. इस दौरान निर्धारित व्यापार मंच और B2B बैठकें स्पेनिश कंपनियों को झारखंड के महत्वाकांक्षी औद्योगिक रोडमैप, निवेशक सुविधा नीतियों और सार्वजनिक-निजी सहयोग के अवसरों की जानकारी दी जाएगी.
इस प्रतिनिधिमंडल में कल्पना मुर्मू सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग विभाग के सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, जिडको के एमडी वरूण रंजन, संयुक्त उद्योग निदेशक प्रण कुमार पॉल, जेएसएमडीसी के चेयरमैन राहुल कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अजय कुमार सिंह मुख्य तौर पर शामिल हैं.