पूर्व आइपीएस अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ अरूण उरांव को बीसीसीएल का स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है. एक मई को बीसीसीएल पहुंचने पर सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक मंडल ने डॉ उरांव का स्वागत किया. ड़ उरांव बीसीसीएल से पहले कोल इंडिया बोर्ड में भी स्वतंक्ष निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं.
डॉ अरूण उरांव पंजाब कैडर से 1992 के आइपीएस अधिकारी रहे हैं. झारखंड में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है. बाद में आइजी पद पर रहते हुए उन्होंने वीआरएस लिया था. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए. इस बार पार्टी ने उन्हें सिसई विधानसभा क्षेत्र सेस चुनाव भी लड़ाया था.
आदिवासी इलाके में शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में काम करने के लिए भी उन्हें जाना जाता है. शिक्षा को सामाजिक बदलाव का हथियार बनाने के उद्देश्य से उन्होंने वर्ष 2014 में बाबा कार्तिक उराँव रात्रि पाठशाला की बुनियाद रखी थी.
इस अभियान के तहत पिछड़े ग्रामीण इलाके में गरीब बच्चों को, गांव के ही रहने वाले कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा, निःशुल्क पर उत्तम शिक्षा देने का प्रबंध अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के माध्यम से किया जाता रहा है. रांची, गुमला, लोहरदगा में 80 विद्यालय संचालित हो रहे हैं.