रांची.झारखंड का कुख्यात गैंग्स्टर अमन साहू पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया है. उसे झारखंड एटीएस की टीम रायपुर से लेकर रांची आ रही थी। जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के चैनपुर के निकट एटीएस की गाड़ी पर हमला हुआ. भागने के क्रम में अमन साव मुठभेड़ में मारा गया. अभी उसका शव घटनास्थल पर ही है. पुलिस के आला अधिकारी जायजा लेने पहुंचे हैं.
इस घटना में पुलिस के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक इस मुठभेड़ को लेकर कोई बयान नहीं आया है। एटीएस की टीम अमन साव को लेकर रायपुर से रांची के लिए चली थी. मंगलवार की सुबह करीब दस बजे पलामू के चैनपुर- रमकंडा मार्ग पर अंधारीझोड़ा नाला के पास मुठभेड़ हुई. पलामू की एसपी आर रीशमा जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंची हैं.
अमन अभी रायपुर की जेल में बंद था. झारखंड में ही उसके खिलाफ कम से कम तीन दर्जन केस अलग- अलग थानों में दर्ज होंगे. हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ समेत कई जिलों में कोयला व्यवसायियों से कथित तौर पर रंगदारी, गोलीबारी, और आंतक फैलाने को लेकर कई इलाके में उसका खौफ चलता था. बताया जा रहा है कि हजारीबाग में हुई एनटीपीएसी के अधिकारी कुमार गौरव की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस उसे रायपुर से लेकर लौट रही थी. इस घटना को लकर विस्तृत ब्योरे का इंतजार है.
गौरतलब है कि सोमवार को हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की हुई हत्या के मामले में विधानसभा में बीजेपी ने सरकार को घेरा था. तथा कानून, व्यवस्था के मुद्दे पर शोर- शराबा किया था.