रांचीः झारखंड के नक्सल प्रभावित चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं. इस ब्लास्ट में सब इंस्पेक्टर के साथ एक जवान घायल हुए थे. दोनों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था, जहां सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई.
चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मरांगपोंगा के आसपास जंगली और पहाड़ी इलाके में पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में निकले थे. दोपहर में इसी अभियान के दौरान ने नक्सलियों ने पहले से बिछाये आईआईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए.
ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर द्वारा तत्काल हेलीकॉपटर भेजकर दोनो घायलों को इलाज के लिए रांची लाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया. सुनील कुमार मंडल 193 बटालियन में सब इंस्पेक्टर जबकि इसी बटालियन में जीडी पार्थ हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे.
नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले थे.
नक्सलियों के खिलाफ सारंडा और कोल्हान के इलाकों में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 व 209 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की अलग-अलग बटालियन इन दिनों साथ मिलकर अभियान चला रही है. सुरक्षा बलों की कोशिश है कि इस इलाके से माओवादियों का पूरी तरह सफाया किया जाए.
इस इलाके में भाकपा (माओवादी) संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया अपने संगठन के साथ साथ सक्रिय रहे हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, ताकि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.