रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बहुप्रतीक्षित 11वीं से 13वीं की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आशीष अक्षत ने इस परीक्षा में टॉप किया है.
आशीष अक्षत ने पुलिस सेवा में टॉप किया है. जबकि अभय कुजूर ने प्रशासनिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया है.
342 पदों के लिए जारी यह रिजल्ट jpsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम के साथ देखा जा सकता है. इस बाबत आयोग ने सूचना जारी कर दी है. आयोग ने बताया है कि चयन पूरी तरह से योग्यता और आरक्षण नियमों के अनुसार किया गया है.
जारी परिणाम में आशीष अक्षत ने टॉप किया है. अभय कुमार दूसरे, रवि रंजन कुमार तीसरे, गौतम गौरव चौथे और श्वेता पांचवें स्थान पर हैं.
इनके अलावा टॉप 10 में राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन भी शामिल हैं.
टॉपर आशीष अक्षत धनबाद के (झरिया) के रहने वाले हैं. उन्होंने डीनोबली धनबाद से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद NIT जमशेदपुर में बीटेक की डिग्री हासिल की. उन्होंने दूसरी बार में यह सफलता हासिल की है.

जारी रिजल्ट में प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा सहित 342 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की गई है. इंटरव्यू के लिए 864 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.